मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा का पूरा शिड्यूल जारी, 16 जनवरी को पश्चिम चंपारण से करेंगे शुरूआत
पटना : संक्रांति के बाद मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा का पूरा डिटेल जारी किया गया है। मुख्यमंत्री यात्रा की शुरूआत 16 जनवरी से 24 जनवरी तक पहले चरण में पश्चिमी चंपारण से शुरूआत करेंगे इसके बाद पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी एवं शिवहर, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर के बाद 24 जनवरी को कर्पूरी ग्राम वैशाली में करेंगे।
दूसरे चरण में 27 जनवरी से 9 फऱवरी तक होगी यात्रा
वहीं यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत 27 जनवरी से होगी जो 9 जनवरी तक समस्तीपुर,दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा,अररिया, किशनगंज, पूर्णियां के बाद कटिहार में 9 फरवरी को यात्रा का समापन करेंगे। 10 फरवरी को मगंलवार होने के कारण मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे।
तीसरे चरण में 11 फरवरी से 23 फरवरी तक होगी यात्रा
वहीं तीसरे चरण में 11 फरवरी से 23 फरवरी तक यात्रा करेंगे। इस चरण में भागलपुर, बांका, मुंगेर,जमुई,लखीसराय शेखपुरा (सभा), नवादा,गयाजी, औरंगाबाद, जहानाबाद अरवल(सभा), रोहतास,कैमूर,भोजपुर और बक्सर में 23 फरवरी को करेंगे।
वहीं 24 फरवरी को मंत्रिपरिषद की बैठक होगी फिर 25 फरवरी को नालंदा में और 26 फरवरी को पटना में समृद्धि यात्रा का समापन करेंगे।
यात्रा के दौरान योजनाओं का शिलान्यास, जनसंवाद और योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा और सात निश्चय के तहत घोषित और जिले में चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे। जिलें को महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास या कार्यारंभ करेंगे। जनता से जनसंवाद करेंगे। जिला स्तरीय योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
ये भी पढ़े : Patna News: निजी गाड़ी को कमर्शियल बनाना ‘सुपर ईज़ी’! परिवहन विभाग की नई स्कीम
Highlights

