सदर अस्पताल में महिला का जटिल ऑपरेशन कर निकाला यूरेटीक स्टोन

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल/ न्यूज 22स्कोप

धनबादः सदर अस्पताल में आज एक महिला का जटिल ऑपरेशन कर यूरेट्रिक स्टोन निकाला गया. इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जामाडोबा नंबर 4 कॉलोनी के रहने वाले विजय पासवान की पत्नी
गौरी देवी (35) अपने दाहिने पंजरे में दर्द की शिकायत से पिछले 7 साल से परेशान थी. उन्होंने कई जगह दिखाया परंतु आर्थिक स्थिति के चलते अपना इलाज नहीं करा पा रही थी. किसी की सलाह पर महिला ने सदर अस्पताल में ओपीडी में डॉ संजीव गोलाश को दिखाया. डॉ गोलाश ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी. सीटी स्कैन से पता चला की उनके यूरीटर (पेशाब के नली) में स्टोन है. यूरीटर में स्टोन के अटक जाने से मरीज को दर्द हो रहा था. काफी समय से स्टोन के अटके रहने से उनकी किडनी में सुजन हो गयी थी और इससे किडनी खराब हो सकती थी.

यूरेटीक स्टोन रिमुवल का यह पहला केस

डॉ गोलाश ने ऑपरेशन कर स्टोन को निकालने का निर्णय लिया. आज सदर अस्पताल के डॉक्टर के एक दल, जिसमें सर्जन डॉ संजीव गोलाश, डॉ रोहित गौतम, निश्चेतक डॉ आनंद कुमार और अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से महिला का ऑपरेशन कर पेशाब की नली से पथरी को सफलतापूर्वक निकाला गया. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत सामान्य है. डॉ संजीव ने बताया कि सदर अस्पताल में यूरेट्रिक स्टोन रिमुवल का यह पहला केस है.

 

Share with family and friends: