Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सांसद मनन मिश्रा ने कहा- अंत होगा बढ़िया…

पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच सीटों के बटवारे को लेकर पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घर में थोड़ा-बहुत अंतर होता है लेकिन वह सब सुलझा लिया जाएगा। अंत बिल्कुल बढ़िया होगा। एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा और एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगी। मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि एनडीए के बीच सीटों के बटवारे का ऐलान आज से कल तक हो जाएगा।मनन कुमार मिश्रा ने सीट शेयरिंग पर कहा- बहुत जल्द सब क्लियर हो...

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाला: 28 लाख रुपये की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाले में 28 लाख रुपये की ठगी, नोएडा कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी।ओडिशा में Street Light ठेका घोटाला : चुटिया निवासी मेसर्स नूपुरा इंफ्राबिल्ड डेवलपमेंट एड सर्विसेज हेसाग ने स्ट्रीट लाइट ठेका घोटाले को लेकर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कंपनी का आरोप है कि नोएडा स्थित मेट्रोपोलिटन इंफ्राबिल्ड डेवलपमेंट एड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर 2024 को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सैकत मित्रा रांची के होटल में पहुंचे। कोलकाता के अमर्त्य कुमार बोस के कहने पर हुई मीटिंग...

NDA की सीट शेयरिंग की आज होगी घोषणा

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान करीब एक हफ्ते होने के करीब है लेकिन दोनों महागठबंधनों में अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है। दोनों गठबंधनों में मथापच्ची चल रही है। इस बीच आज यानी 12 अक्टूबर को दोपहर बाद हो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी।सीट शेयरिंग  - जेपी नड्डा के आवास पर चल रही है बड़ी बैठक आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप...

Confirm Ticket Date Change: जनवरी से यात्रियों को बड़ी राहत, बिना Extra Charge बदल सकेंगे यात्रा तिथि

जनवरी 2026 से रेलवे यात्रियों को राहत, अब Confirm Ticket की यात्रा तिथि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बदल सकेंगे। नई सुविधा सीट उपलब्धता पर निर्भर होगी।


Confirm Ticket Date Change नई दिल्ली: भारतीय रेल ने यात्रियों को राहत देने के लिए एक अहम फैसला लिया है। जनवरी 2026 से यात्री अब अपने कन्फर्म टिकट (Confirmed Ticket) की यात्रा तिथि को बदल सकेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह नई सुविधा उन यात्रियों के लिए लाई जा रही है, जिनका अचानक यात्रा कार्यक्रम बदल जाता है और टिकट रद्द करने की मजबूरी होती है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, इस नई व्यवस्था में यात्रियों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि, यात्रा तिथि परिवर्तन की सुविधा केवल सीट उपलब्धता (Seat Availability) पर निर्भर करेगी। यदि नई ट्रेन या तिथि में सीट खाली नहीं है, तो तिथि परिवर्तन संभव नहीं होगा।


Key Highlights:

  • भारतीय रेल जनवरी 2026 से नई सुविधा शुरू करने जा रही है।

  • कन्फर्म टिकट वाले यात्री अपनी यात्रा तिथि बदल सकेंगे।

  • यात्रा तिथि बदलने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

  • नई तिथि की पुष्टि सीट उपलब्धता (Seat Availability) पर निर्भर करेगी।

  • यदि नई टिकट की कीमत अधिक है, तो यात्री को भाड़े का अंतर देना होगा।


Confirm Ticket Date Change:

मंत्री ने बताया, “यात्री चाहें तो अपने टिकट की यात्रा तिथि को बिना कैंसिल किए सीधे बदल सकेंगे। इससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि टिकट कैंसिलेशन से जुड़ी परेशानियां भी खत्म होंगी।”

नई नीति के तहत, यदि यात्री द्वारा चुनी गई नई तिथि या ट्रेन की किराया राशि पुरानी टिकट से अधिक है, तो उसे केवल भाड़े का अंतर (Fare Difference) ही चुकाना होगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। IRCTC के पोर्टल और मोबाइल ऐप में इसके लिए एक अलग विकल्प जोड़ा जाएगा, जिससे यात्री खुद ऑनलाइन यह बदलाव कर सकेंगे।

Confirm Ticket Date Change:

इस सुविधा को जनवरी 2026 से चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। शुरुआत में यह सुविधा चुनिंदा ट्रेनों और जोनों में उपलब्ध होगी, जिसके बाद इसे देशभर में विस्तार दिया जाएगा।

Confirm Ticket Date Change: रेलवे के इस कदम से यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ
अब तक यात्रियों को यात्रा तिथि बदलने के लिए टिकट कैंसिल कर नया टिकट बुक कराना पड़ता था, जिससे रद्दीकरण शुल्क और समय दोनों का नुकसान होता था। नई सुविधा से यात्रियों को यह झंझट खत्म होगी और उनका पैसा भी बचेगा।

भारतीय रेलवे की यह नई पहल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। Confirm Ticket Date Change की यह सुविधा न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि रेलवे सेवाओं की पारदर्शिता और लचीलापन भी दर्शाएगी।

Related Posts

कोहरे का असर: Swarn Jayanti Express 1 दिसंबर से 27 फरवरी...

झारखंड से दिल्ली जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन कोहरे की संभावना को देखते हुए 1 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द...

IRCTC New Rules: रेलवे ने आज से बदले ऑनलाइन टिकट बुकिंग...

Desk: IRCTC New Rules - भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है, जो आज से लागू हो गया है।...

Durga Puja, Diwali & Chhath Puja 2025: यात्रियों के लिए 12,000+...

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा 2025 पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 12,000+ Special Trains चलाई हैं। 21 सितंबर से 30...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel