रांची: नववर्ष का जश्न मनाने के लिए रांची से दूसरे राज्य जानेवाले लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. वहीं, हवाई जहाज का किराया लगभग दोगुना हो गया है.
इसे भी देखे-साइबर अपराधी लालच देकर खुलवा रहें है एकाउंट, जांच में 50 लाख रुपए से ऊपर के ट्रांजेक्शन की बात आयी सामने
इस कारण या तो लोग अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं या दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं. रांची रेल डिविजन से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में 28 से लेकर 31 दिसंबर तक वेटिंग मिल रहा है.
इसे भी देखे-जनरल अस्पताल के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन
ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी में 28 दिसंबर को स्लीपर में 104 व थर्ड एसी में 40 वेटिंग है. 29 दिसंबर को स्लीपर में 74 व थर्ड एसी में 32 वेटिंग है.
इसे भी देखे-यूपीएससी के लिए संताली की नि:शुल्क कोचिंग आज से
30 दिसंबर को स्लीपर में 127 व थर्ड एसी में 48 वेटिंग है. 31 दिसंबर को स्लीपर में 74 व थर्ड एसी में 14 वेटिंग है. वहीं, ट्रेन संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस में 29 दिसंबर को स्लीपर में 88 व थर्ड एसी में 32 वेटिंग है. 30 दिसंबर को स्लीपर में 76 व थर्ड एसी में 37 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12835 हटिया यशवंतपुर में 31 दिसंबर को स्लीपर में 108 व थर्ड एसी में 51 वेटिंग है.
ट्रेन संख्या 18637 हटिया-यशवंतपुर में 30 दिसंबर को स्लीपर में 119 व थर्ड एसी में 74 वेटिंग है. स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में 28 को स्लीपर में 32 व थर्ड एसी में 27 वेटिंग, 29 दिसंबर को स्लीपर में 40 व थर्ड एसी में 28 वेटिंग है.
ट्रेन संख्या 18309 जम्मूतवी एक्सप्रेस में 30 दिसंबर को स्लीपर में 42 व थर्ड एसी में 30 वेटिंग है. वहीं, रांची-नयी दिल्ली राजधानी में 28 से 31 दिसंबर तक वेटिंग चल रहा है.
नववर्ष से पहले रांची से दूसरे शहर जाने वालों को फ्लाइट का टिकट महंगा मिल रहा है. रांची से गोवा का टिकट जहां आम दिनों में 8000 रुपये में मिलता था, वह अभी 12 से 17 हजार रुपये में मिल रहा है, रांची से मुंबई का टिकट जहां सात से आठ हजार रुपये में मिलता था, वह अभी 10 से 17 हजार रुपये में मिल रहा है.
रांची से बेंगलुरु का टिकट जहां सात से आठ हजार में मिलता था, वह अभी 10 से 13 हजार रुपये में मिल रहा है. रांची से दिल्ली का टिकट जहां 4500 रुपये में मिलता था, वह अभी 9800 से 13000 रुपये में मिल रहा है.