लालू यादव ने बांटे पार्टी के सिंबल, कांग्रेस ने कहा ‘नहीं कर रहे गठबंधन धर्म का पालन’

कांग्रेस के औरंगाबाद से संभावित प्रत्याशी निखिल कुमार ने लालू यादव पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का लगाया आरोप। कहा अगर यह रहा जारी तो कांग्रेस भी सोचेगी कि क्या करना है।

औरंगाबाद: पूर्व राज्यपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औरंगाबाद से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी निखिल कुमार ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लालू यादव पर सीधे आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव बिहार में गठबंधन का मजाक उड़ा रहे हैं और गठबंधन नीति के खिलाफ चल रहे हैं।

केजरीवाल की गिरफ्तारी, लालू तेजस्वी ने कहा भाजपा में हार का डर

निखिल कुमार ने कहा कि इस तरह से उम्मीदवारों की घोषणा बिना सीट बंटवारा के करना निश्चित तौर पर गलत है और इससे गठबंधन पर असर पड़ेगा। उन्होंने संकेत में चेतावनी दी कि अगर यह नहीं रुका तो फिर कांग्रेस गठबंधन को लेकर भी आगे सोचेगी। निखिल कुमार ने कहा कि बिना किसी राय मुशायरा के जिस तरीके से उम्मीदवार तक की घोषणा की गई है यह बिल्कुल गलत है।

कुमार सर्वजीत गया तो अभय कुशवाहा होंगे औरंगाबाद से राजद के उम्मीदवार, लालू ने किया फाइनल

उन्होंने कहा कि गठबंधन राजनीति में बातचीत के बाद ही कोई फैसला होता है लेकिन लालू प्रसाद यादव सीधे तौर पर अपने फैसले ले लिए हैं जो बिल्कुल गलत है। निखिल कुमार के आरोप से बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img