BIHAR : उपचुनाव से पहले महागठबंधन में टूट ! दोनों सीटों पर राजद के खिलाफ कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार

पटना : बिहार में होने वाले दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में टूट हो गई है. दोनों सीटों पर कांग्रेस और राजद ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 2 दिन पहले आरजेडी ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए मंगलवार को आरजेडी के खिलाफ अपने दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी.

कांग्रेस ने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को टिकट दिया है. कांग्रेस इस बात को लेकर बेहद नाराज थी कि आरजेडी ने बिना कोई बात किए दोनों विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी.

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर दिया था कि दोनों सीटों पर राजद अपने उम्मीदवार खड़ी करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्य प्रभारी को पार्टी ने विधिवत सूचना दी थी.

वहीं कांग्रेस का कहना है कि हमने लगातार आरजेडी से मांग की थी कि उसे कम से कम कुशेश्वरस्थान से चुनाव लड़ने दिया जाए. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर आई थी. इसी कारण से कांग्रेस कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना दावा ठोक रही थी, मगर कांग्रेस की मांग को दरकिनार करते हुए आरजेडी ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी.

इससे पहले सोमवार को ही कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने भी कहा था कि कांग्रेस भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. इस उपचुनाव में कांग्रेस और राजद के बीच शीत युद्ध जारी है. महागठबंधन में शामिल दोनों पार्टियों में सीट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस विवाद का फायदा एनडीए को भी मिल सकता है.

उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने के बाद बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि उनके दोनों उम्मीदवार आरजेडी को हराकर चुनाव में जीत हासिल करेंगे.कांग्रेस और आरजेडी के अलग-अलग चुनाव लड़ने के बाद अब आधिकारिक रूप स्पष्ट हो गया है कि आगामी उपचुनाव में महागठबंधन में टूट हो गई है. वहीं टूट की खबरों को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दरकिनार कर कहा कि कांग्रेस के साथ दोनों सीटों पर राजद का दोस्ताना मुकाबला होगा.

बता दें कि बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. दरभंगा के कुशेश्वर स्थान विधानसभा और मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. इन दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए दोनों पार्टियां आमने-सामने है. अब देखना दिलचस्प होगा की इस उपचुनाव में कांग्रेस-राजद की दोस्ती रहेगी या टूट जायेगी.

मुकेश सहनी की महागठबंधन में नहीं होगी वापसी- राबड़ी देवी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =