Patna- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Khadge )
ने पार्टी में युवाओं के लिए अपना पिटारा खोला है. मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Khadge ) ने
कहा है कि यदि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निर्वाचित होते हैं तो उनका फोकस युवाओं पर होगा.
सत्ता और संगठन में युवाओं की भागीदारी बढ़ायी जायेगी,
पार्टी के सभी पदों और टिकट वितरण में 50 फीसदी आरक्षण दी जायेगी.
युवाओं को साथ लेकर कांग्रेस को बदलने निकले हैं मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि वह संविधान और
लोकतंत्र (Democracy) की रक्षा के लिए इस चुनाव को लड़ रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी (Congress Party) लोकतंत्र (Democracy) के तहत ही काम करती है.
यहां रातों रात कोई फैसला नहीं होता, हर चीज की एक निर्धारित प्रक्रिया होती है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा चुनाव लड़ने से
इनकार करने के बाद वह इस चुनाव को लड़ रहे हैं.
गांधी परिवार से कोई अध्यक्ष बनने को इच्छुक नहीं
क्योंकि गांधी परिवार से कोई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ( National PResident ) बनने को इच्छुक नहीं है.
उन्होंने ने कहा कांग्रेस (Congress) में कई समस्यायें है, हर राज्य की अपनी अलग अलग समस्या है.
मेरी कोशिश इन सभी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जायेगी.
देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस (Congress) ने बहुत बलिदान किया है.
राहुल गांधी की भारत जोड़े यात्रा का चुनाव से कोई वास्ता नहीं है,
यह भारत को जानने और समझने की कोशिश है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता अभियान पर कुछ ही बोलने से बचते हुए
उन्होनें कहा कि जब मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के लिए निर्वाचित हो जाउंगा तब ही इस पर निर्णय लूंगा