Saturday, July 12, 2025

Related Posts

अब Congress नेता ने कर दी शराबबंदी खत्म करने की मांग, कहा ‘आने वाले रेवेन्यू का…’

पटना: बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी है। शराबबंदी पर कई बार राजनीतिक सियासत भी हुई और लगातार होते ही रहता है। हाल ही में नई पार्टी का गठन करने वाले प्रशांत किशोर पार्टी के गठन से पहले से राज्य में शराबबंदी खत्म की घोषणा कर रहे हैं। पीके के शराबबंदी खत्म करने की घोषणा के बीच अब एक कांग्रेस नेता ने भी सीएम नीतीश से शराबबंदी हटाने की मांग कर दी।

भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि शराबबंदी लागू होने के बाद राज्य में 90 प्रतिशत लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया तो सवाल है कि बाकि के दस प्रतिशत लोग शराब कहां से पी रहे हैं। अब लोग शराब पी ही रहे हैं तो बेहतर होगा कि राज्य में शराबबंदी खत्म कर दिया जाए। कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री जी राज्य में शराबबंदी खत्म कर दीजिए और उससे जो रेवेन्यू आएगा उस पैसे को बाढ़ से निपटने के लिए खर्च किया जाए।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    पटना में Police भी नहीं सुरक्षित, दारोगा हो गए शिकार

Congress Congress

Congress