पटना : पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एआईसीसी के कार्यसमिति सदस्य राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा और पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एआईसीसी के कार्यसमिति सदस्य राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम घोषित होते ही प्रथम चरण में महागठबंधन को बढ़त मिलेगी। साथ ही भाजपा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित करने की साजिश रची जा रही है इसलिए उनका वरिष्ठ चिकित्सकों के देख रेख में हेल्थ बुलेटिन जारी करना चाहिए। भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सृजन घोटाले के आरोपी को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं वहीं जब छात्र नौकरी और रोजगार मांगे तो उसका हाथ पांव पुलिस द्वारा तोड़ा जाता है।

CM नीतीश कुमार के पुत्र को करोड़ों का घर ललन सिंह ने गिफ्ट किया है – डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह
डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पुत्र को करोड़ों का घर ललन सिंह ने गिफ्ट किया है। ये अब मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है, ये उनसे पूछना चाहिए कि क्या ललन सिंह ने केंद्र में मंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार को ये गिफ्ट दिया है। साथ ही उन्होंने दोहराया कि हम बड़े अंतर से सरकार बनाने जा रहे हैं और हमने जितना भी वादा घोषणापत्र से किया है वो सब हम पूरा करेंगे और प्रथम चरण के तरह ही दूसरे चरण में भी जनता का विश्वास और स्नेह हमारे प्रत्याशियों को बिहार के मतदाता देंगे। सांसद ने कहा कि भाजपा की वोट चोरी अब दिखने लगी है और मतदाता कार्ड पर ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर लगी है जो सुबूत राहुल गांधी ने आम जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में देखने को मिला जब सरकार के भारी भरकम मंत्री जो सरायरंजन से उम्मीदवार हैं उनके क्षेत्र में वीवीपैट की पर्चियां गिरी मिली। इसकी जांच होनी आवश्यक है।
राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने कहा- बिहार के लोग हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं
एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने कहा कि बिहार के लोग हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं। यहां के मिट्टी में न्याय, समानता और भाईचारे की खुशबू है इसीलिए भाजपा बिहार में आकर हार जाती है। उन्होंने कहा कि किसान को उचित दाम क्यों नहीं मिल रहा? हर बेटी को सुरक्षा और शिक्षा मिले, हर घर को सम्मान की रोटी मिलें, युवाओं के हाथों में नौकरी और रोजगार रहें। युवाओं को नौकरी और रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है? रसोई में चूल्हे की आग ठंडी पड़ चुकी है। यह सवाल अब हर बिहार के मतदाताओं के जुबान पर है। जिस जेन जी का दौर है उन्हें जेन एल बनाकर भाजपा ने लेबर बना दिया है। आज बिहार के जेन जी लेबर बनकर रह गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकर यहां रील बनाने की बात कहते हैं जबकि बिहार के युवा बड़े प्रतियोगी परीक्षा को पास करके परिणाम देते रहे हैं उनका यह अपमान है। भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आम नागरिक सीसीटीवी में भी असुरक्षित है जबकि भाजपा सीसीटीवी बंद करके सुरक्षित महसूस करती है।
बिहार के युवा बेरोजगारी व पलायन से मुक्ति चाहते हैं – पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी
बिहार कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि बिहार के युवा बेरोजगारी और पलायन से मुक्ति चाहते हैं। पहले चरण के चुनाव में हमें बढ़त मिली है और दूसरे चरण में भी हमलोग बढ़त बनाएंगे। 50 फीसदी सीमांचल के गरीबों की आबादी के लिए पीएम मोदी ने कोई योजना नहीं लागू की और नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार कटिहार किशनगंज की 45 फीसदी आबादी, पूर्णिया की 50 फीसदी और अररिया की 58 फीसदी जनता आज भी गरीब है।
यह भी देखें :
कटिहार, किशनगंज, अररिया व पूर्णिया की रिपोर्ट है, उसके अनुसार 73 फीसदी घरों में नलकूप नहीं है – ADRI
एडीआरआई के रिपोर्ट के अनुसार, जिसमें कटिहार, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया की रिपोर्ट है उसके अनुसार 73 फीसदी घरों में नलकूप नहीं है, 33 फीसदी परिवार खुले में शौच को मजबूर है, 55 फीसदी परिवार लकड़ी से खाना बना रही है, 84 फीसदी परिवार के पास तीन लाख से कम संपत्ति है, 40 फीसदी भूमिहीन आबादी जो कृषि पर आधारित है उनके लिए शिक्षा स्वास्थ्य या कोई भी कल्याणकारी योजना केंद्र की मोदी सरकार ने नहीं दिया। ना नलकूप से पानी ही मिलती है और न सरकार उन क्षेत्रों का विकास करने की ही इच्छाशक्ति दिखाती है। इसलिए तरक्की और अमन पसंद लोगों की जीत सुनिश्चित करना सीमांचल का फर्ज है और दूसरे चरण में इंडिया महागठबंधन को मतदान कर अपनी स्थिति को सुधारने का संकल्प लेना होगा। संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व सांसद अंजन यादव और प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पांजेय मौजूद रहें।
यह भी पढ़े : किशनगंज में गरजे राहुल, कहा- मोदी के खून में नफरत है, वे लोगों को चाहते हैं बांटना
Highlights




































