गयाजी: गयाजी में कांग्रेस के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को फोन कर जान मारने की धमकी मिली है जिसके बाद से पूरे परिवार में दहशत का माहौल है। मामले को लेकर कांग्रेस के सहकारिता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार ने गयाजी के टेकारी थाना में आवेदन दे कर शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव का ही एक युवक रामकुमार उर्फ़ मंटू जो झारखंड पुलिस में तैनात है ने मेरे मोबाइल पर फोन कर जान से मारने और पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें – शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौल, एक महीने पहले ही…
उन्होंने कहा कि मेरा किसी से कोई मनमुटाव नहीं है बावजूद इसके गांव का ही युवक मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि मैं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने की तैयारी में लगा हुआ हूं और मुझे लगता है इसी वजह से युवक मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है और वह मुझे अन्य तरीके से भी मानसिक रूप से तंग कर रहा है। किसी भी अनहोनी की आशंका से ग्रसित पीड़ित ने पुलिस से अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PM का दो दिवसीय दौरा रहा फ्लॉप, राजद कांग्रेस ने एक सुर में कहा…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट