कांग्रेस नेताओं ने मोदी-नीतीश पर किया तीखा हमला, अशोक गहलोत की जनता से अपील, तेजस्वी को एक बार मौक दे
पटना : पहले चरण के चुनाव प्रचार की समप्ति पर कांग्रेस नेताओं ने मतदाताओं से आख़िरी अपील की। अशोक गहलोत जी ने कहा जनता एक मौका युवा तेजस्वी यादव को दे, जो बिहार के भविष्य और रोजगार के मुद्दों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

पवन खेड़ा जी का बयान – पीएम को शब्दों में कटुता थी, बिहारवासियों को पहुँचाई ठेस
बिहार में पहले चरण का प्रचार अपने अंतिम दौर में पर राजनीतिक बयानबाज़ी अपने चरम पर है। काग्रेंस नेता और सांसद पवन खेड़ा जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि पीएम के शब्दों में कटुता थी, जिससे बिहारवासियों को ठेस पहुँची है।

बीजेपी पर नकारात्मक राजनीति करने का लगाया आरोप
भाजपा का प्रचार रंग-बिरंगा तो है, लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं कि “दूल्हा-दुल्हन कौन” यानी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में प्रचार के दौरान रोजगार, शिक्षा और विकास जैसे स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता दी, जबकि उनका कहना है कि एनडीए का पूरा प्रचार नकारात्मक राजनीति पर केंद्रित है।

अनंत सिंह के मुद्दे पर भी विपक्ष ने प्रधानमंत्री से मांगा जवाब
इसके साथ ही सवाल उठाया गया कि आखिर नीतीश कुमार को मंच पर बोलने क्यों नहीं दिया जा रहा। अनंत सिंह के मुद्दे पर भी विपक्ष ने प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है, यह आरोप लगाते हुए कि एक “राजा” खुले तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है और उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
ये भी पढ़े : लोकतंत्र के रंग में रंगा पटना, नीतू चंद्रा ने कहा, ‘जब युवा आगे बढ़ते हैं, लोकतंत्र मजबूत होता है
स्नेहा राय की रिपोर्ट
Highlights




































