Desk. रेप के मामले में कांग्रेस सांसद को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से गिरफ्तार किया है। उन पर एक महिला के साथ रेप करने का आरोप है।
Highlights
रेप केस में कांग्रेस सांसद गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ को एक महिला द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गिरफ्तार किया गया है। वह सीतापुर से सांसद है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें तब गिरफ्तार किया, जब वह अपने घर पर एक संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे। राठौड़ की गिरफ्तारी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ द्वारा मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के एक दिन बाद हुई है।
कांग्रेस एमपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने का आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने सांसद राठौड़ द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद पारित किया था। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कोर्ट को बताया कि वादी ने चार साल बाद यह मुकदमा दायर किया है। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता को इस मामले में झूठा फंसाया गया है। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका का निपटारा करते हुए उन्हें दो हफ्ते के अंदर सेशन कोर्ट में सरेंडर करने को कहा था।
बता दें कि, महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद 17 जनवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तीन दिन बाद कांग्रेस सांसद के वकील अरविंद मसदलन और दिनेश त्रिपाठी ने सीतापुर में अग्रिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दायर की थी।