Desk : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चेयरमैन मीडिया और पब्लिसिटी, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के आवास में पूर्व मंत्री सह समंनवय समिति सदस्य बंधु तिर्की ने शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को जला डाला, गुस्साए लोगों ने कर दिया सड़क जाम
इस मौके पर इन्होंने केंद्र की सत्ता तंत्र के इशारे पर चुनाव आयोग की मिली भगत से वोट चोरी किए जाने पर कहा कि आज देश में वोट चोरी करके भाजपा राज्यों मे सरकार बना रही है। चुनाव से पूर्व भाजपा की मीडिया तंत्र भाजपा सरकार के विजय गुणगान करना शुरू कर देती हैं। केंद्र की भाजपा सरकार जातिवाद और धर्मवाद के नाम पर देश को कमजोर कर रही है।
ये भी पढ़ें- JSSC-CGL पेपर लीक घोटाले को दबाने की सीएम और उसके करीबियों ने हरसंभव प्रयास किया-बाबूलाल का आरोप…
बंधु तिर्की नेकांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को झारखंड आने का न्योता दिया
इन्होंने मीडिया सेल में राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी युवाओं और युवतियों को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने अपने विचार रखे और कहा कि आदिवासी युवाओं को मीडिया के पहलू और पार्टी के नीतियों की बारीकी से जानकारी दिए जाने से मीडिया तंत्र को एक बल मिलेगा। इन्होंने पवन खेड़ा को झारखंड में आने का निमंत्रण दिया जिस पर उन्होंने अगले माह आने की हामी भारी है।
ये भी जरुर पढ़ें++++
Bokaro : दहेज की खातिर मार डाला! घर से नवविवाहिता की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Jamshedpur Crime : अपराधी बेखौफ! घर में घुसकर सो रहे युवक को मारी गोली…
Highlights




































