रांचीः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिये हैं। कई दिनों से चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम को लेकर फंसी पेंच को कांग्रेस ने सुलझा लिया है।
आज कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। गोड्डा सीट से कांग्रेस ने दीपिका पांडे को मैदान में उतारा है वहीं धनबाद से अनुपमा सिंह चुनाव में उतारा है
वहीं चतरा सीट से केएन त्रिपाठी कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में होंगे। हालांकि रांची सीट से पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।