कांग्रेस ने बिहार की 6 बची सीटों में से पांच पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी को उम्मीदवार बनाया है तो मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को। इसके साथ ही कांग्रेस ने समस्तीपुर से नीतीश कैबिनेट में मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को टिकट दिया। सासाराम से मनोज कुमार और महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
बता दें कि स्क्रीनिंग कमिटी के द्वारा उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के बाद रविवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक की गई थी। बैठक में सभी नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई। हालांकि अभी भी कांग्रेस ने पटना साहिब सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। वैसे चर्चा है कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटा अंशुल अभिजीत को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- INDIA को चुनें या एनडीए को, पूर्णिया में तेजस्वी ने की लोगों से अपील