पटना : कांग्रेस के नव नियुक्त बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram) ने बिहार प्रदेश पार्टी की कमान संभालने के बाद आज पहली बार बिहार विधानसभा पहुंचे। विधानसभा से निकलते ही उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमें जो यह जिम्मेदारी मिली है यह हमारे लिए काफी सुखद है। इसको मैं चुनौती के रूप में नहीं ले रहा बल्कि काम करने के रूप में ले रहा हूं। मैं बार-बार कहता हूं। हमारे नेता अक्सर कहा करते हैं कि मैं अति पिछड़ों को बराबर की भागीदारी देता हूं। आज सरकार भले ही हमारी नहीं हो मगर पार्टी में उन्होंने मुझे रविदास जाति से आने वाले अति पिछड़ा समाज के लड़के को बिहार प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी है, जो उनके कथन को सही करता है।
Highlights
सब कुछ सीखी हमने ना सीखी होशियारी – राजेश राम
वहीं बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा राजेश राम को बिहार कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उसका जवाब देते हुए राजेश राम ने कहा कि सब कुछ सीखी हमने ना सीखी होशियारी। वहीं क्या बिहार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी राजद की पिछलग्गू बनकर चलेगी या फिर इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा। उस पर राजेश राम ने साफतौर पर कहा कि यह तो समय की बात है अभी मैं कुछ नहीं कर सकता हूं।
यह भी पढ़े : Patna City के भूतनाथ पहुंचे कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत…
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट