बोकारो : कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस राज्य के कई जिलों में मनाया गया. बोकारो में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मंज़ूर अंसारी ने स्थापना दिवस में कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना गरीबों को उसका हक दिलाने, समस्याओं का निराकरण कराने, उसके लिए आंदोलन करने के लिए हुआ था. बोकारो के सेक्टर 4 स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस की विचारधाराओ से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज बनकर हमें जनता के विकास के लिए काम करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के लिए शहादत तक दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की समर्थित सरकार, जनता की सरकार है. जनता की सेवा, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य का समग्र विकास हो और गरीबों का विकास हो यही सोच कांग्रेस की है. इसी सोच को लेकर कांग्रेस राज्य में अमन चैन,शांति के साथ सबका विकास चाहती है.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की घर वापसी पर दो गुटों में बंटी लोहरदगा कांग्रेस ?