रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 5 महीने में 15 लाख सदस्य बनाएगी. यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा. पुराना विधानसभा के सभागार में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया.
इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सभी जिला के जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कई जिला अध्यक्ष ने अपनी सुझाव भी रखा. सदस्यता अभियान में कैसे तेजी लाया जाए और किस तरह सदस्यता अभियान को बढ़ाया जाए, सभी जिला अध्यक्ष ने अपनी बातों को प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखा और अपनी सुझाव भी दिया. पूर्व में जो सदस्यता अभियान का जिम्मेवारी दिया गया था लगभग 4.50 लाख नए सदस्य बनाए गए हैं. आज के कार्यक्रम में लगभग 6.50 लाख सदस्यता अभियान का रसीद जिला अध्यक्षों को दिया गया है.
कार्यक्रम के उपरांत झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जो सबसे अच्छे ढंग से सदस्य की संख्या को जोड़ेंगे उन्हें कांग्रेस कमेटी के द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा.
इस अभियान के लिए सभी जिलाध्यक्षों को टॉस्क दिया गया है. इसके जरिए कांग्रेस अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का काम करेगी. नए मतदाताओं को जोडत्रने के साथ-साथ महिलाओं को पार्टी से जोड़ना मुख्य फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि संगठन ने राज्य में पार्टी को सत्ता तक पहुंचाया है. अब अंतिम लक्ष्य तक संगठन ही पहुंचाएगा. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि आलाकमान द्वारा जो लक्ष्य प्रदेश को दिया गया हे, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
रिपोर्ट : प्रतीक सिंह