धनबाद : गडकरी में कांग्रेसियों को दिखता है पीएम मैटेरियल- बेतहाशा महंगाई से एक तरफ जनता हलकान है.
वहीं इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस सहित अन्य पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर धरना दिया.
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं ने बड़ी बात कह दी.
गडकरी को बनाएं प्रधानमंत्री
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ना तो विदेश नीति संभल रहा है और न ही महंगाई को कंट्रोल कर पा रहे हैं. इसलिए अब नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए. गडकरी ही बढ़ती महंगाई को काबू कर सकते हैं. एनडीए से मेरी मांग है कि नरेंद्र मोदी की जगह अब नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बनाएं.
अब नहीं पिटी जा रही थाली
बता दें कि रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक की मौजूदगी में एक दिवसीय धरना दिया और केंद्र सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी. मौके पर जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अब थाली नहीं पिटी जा रही है. घंटी नहीं बजाई जा रही है. बाइकों पर माल्यार्पण नहीं किया जा रहा है. सिर्फ और सिर्फ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ती महंगाई के खिलाफ उदगार व्यक्त किया जा रहा है.
कमरतोड़ महंगाई से जनता हलकान
कमरतोड़ महंगाई पेट्रोल-डीजल, एलपीजी और सीएनजी की कीमतों में लगातार अत्यधिक वृद्धि किए जाने के खिलाफ ‘महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार की विफलता एवं गलत नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी से ना तो विदेश नीति कंट्रोल हो रही है और ना ही देश की नीति को संभाल पा रहे हैं. इसलिए अब कमान नितिन गडकरी को दे देना चाहिए. उनके नेतृत्व में देश की आर्थिक स्थिति और महंगाई काबू में आ जायेगा.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल