बिहार के इस जगह पर लगातार हो रहा बम विस्फोट ….

भागलपुर: चंपानगर मकदूम साह दरगाह घाट पर बमबाजी के दौरान एक बच्चा घायल हो गया. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से घायल बच्चे को ईलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. जहां ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे की पहचान अमृत दास के नाम से हुई है. जो कि सात वर्ष का बताया जा रहा है, इनके पिता आनंद दास बताये जा रहे हैं. जो कि मकदूम साह दरगाह घाट चंपानगर के निवासी हैं. ऐसी घटना नाथनगर में अबतक तीन बार हो चुकी है.

इसके पहले 17 फरवरी को नाथनगर रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या दो के ट्रैक पर मिला था. बीते गुरूवार को भी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और शनिवार दोपहर करीब दो बजे नाथनगर के मोमिनटोला में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें एक बच्चे के घायल होने की सूचना मिली थी. वहीं आज फिर बम विस्फोट के हादसे में एक बच्चे की जान चली गयी.

बताते चलें कि  इसके पूर्व 29 नबंवर को मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थानाक्षेत्र के वादे सैदपुर गांव में बम विस्फोट होने से रामसर के रहने वाले धर्म सिंह बुरी तरीके से घायल हो गए थे. इस ब्लास्ट में घायल व्यक्ति के दाएं हांथ का पंजा उड़ गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर जख्म आए थे. वहीं 09 दिसंबर को रेलवे स्टेशन नाथनगर के पश्चिमी केबिन के पास एस एस प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के दक्षिणी बाउंड्री वाल के पास झाड़ी में सुबह करीब पांच बजे एक जोरदार बम धमाका हुआ. जिसमे वहां पास में कचरा चुन रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसी तरह की समान घटना आज फिर हुई है. आपको बता दें कि यह क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप है और यहां से लगातार बम धमाके की खबरें आ रही हैं. मामले को लेकर फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है.

रिपोर्ट- नंदन कुमार झा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *