बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र के पास सेक्शन के समक्ष ठेका मजदूरों ने प्रदर्शन किया, जिसमें यातायात ट्रैफिक विभाग के मजदूर भी शामिल हुए. ये लोग बोकारो इस्पात संयंत्र के एसएमएस 1 इन गोल्ड मोल्ड फाउंड्री के ठेका मजदूर हैं.
प्रदर्शन में शामिल बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के जनरल सेक्रेटरी रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि जून माह से इन गोल्ड मोल्ड फाउंड्री एसएमएस 1 के ठेका मज़दूरों को प्रबंधन ने काम से बैठा दिया है. कई बार इन गोल्ड मोल्ड फाउंड्री के प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. बैठक में कहा गया कि तीनों शिफ्ट में मजदूरों को लिया जाएगा, मगर अभी तक उस पर कोई पहल नहीं की गई. लिहाजा मजदूर अब सड़क पर आ गए हैं और आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं.
उन्होंने कहा कि यातायात ट्रैफिक विभाग में भी मिनिमम वेज रिवीजन के सवाल पर चार मजदूरों को बैठा दिया गया. उन्होंने कहा कि जो भी मजदूर मिनिमम वेज रिवीजन के सवाल को उठाता है, उसे काम से बैठा दिया जाता है. यहां के प्रबंधन और ठेकेदार के बीच गठजोड़ के कारण मजदूरों को मिनिमम वेज से भी वंचित कर दिया जा रहा है. इसलिए बोकारो इस्पात कामगार यूनियन इन मजदूरों के साथ खड़ा है और आंदोलन कर रही है. आने वाले 28 तारीख को भी रेल भवन पर हम लोग प्रदर्शन करेंगे और अगर इस पर भी मैनेजमेंट नहीं चेती तो पूरे प्लांट के मजदूर एक होकर आंदोलन करेंगे.
रिपोर्ट : चुमन कुमार
देव प्रभा आउटसोर्सिंग के मजदूरों ने काम किया ठप, जानिए क्या है मामला


