Friday, September 5, 2025

Related Posts

एनआईटी जमशेदपुर का दीक्षांत समारोह, छात्रों के बीच बांटी जायेगी उपाधियां

Jamshedpur-एनआईटी जमशेदपुर (NIT Jamshedpur) का 12 वां दीक्षांत समारोह 5 नवंबर को संस्थान के जिमखाना परिसर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें कुल 1037 छात्र – छात्राओं के बीच डिग्री और उपाधि बांटे जाएंगे. दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन (T V Narendran , MD and CEO Tata Steel) शामिल होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसबी ग्रुप के चेयरमैन आर के बेहरा भी मौजूद रहेंगे. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर के के शुक्ला ने बताया

कि दीक्षांत समारोह में कुल 1037 छात्रों के बीच डिग्रियां बांटी जाएंगी.

जिनमें अंडर ग्रेजुएट के 643, पोस्ट ग्रेजुएट के 366 और पीएचडी के कुल 28 छात्र शामिल हैं.

कुल 671 छात्रों के द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान कर दी है.

एनआईटी जमशेदपुर का 12 वां दीक्षांत समारोह, छात्राएं टॉपर, गोल्ड पर भी कब्जा

एनआईटी के 12 वे दीक्षांत समारोह में अंडर ग्रैजुएट सिविल ब्रांच की टॉपर छात्रा हंसा कुमारी

और एमसीए की छात्रा दिव्यांशी अग्रवाल को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा.

इसके अलावा 23 टॉपर छात्रों के बीच सिल्वर मेडल बांटे जाएंगे, जिनमें 14 छात्राएं शामिल हैं.

के. के शुक्ला ने बताया कि

इस वर्ष से अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग में नए ब्रांच इंजीनियरिंग

एंड कंपटीशनल मैकेनिकल कोर्स की शुरुआत की गई है.

जिसमें 30 सीट हैं और यह कोर्स आईआईटी दिल्ली के तर्ज पर प्रारंभ किया गया है,

जिसमें रोजगार की असीम संभावनाएं हैं.

इन्होंने बताया कि, संस्थान में वर्तमान समय में 35 विषयों पर छात्र रिसर्च कर रहे हैं,

जिसकी कुल लागत 560 लाख रुपए है.

जो विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्पॉन्सर्ड है.

Report : Bipin Kumar

लालू की भाषा बोल रहे हैं हेमंत, ईडी को धमकाना गलत

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe