कोडरमा में तेजी से फैल रहा कोरोना, देखिए प्रशासन की तैयारी

koderma-कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. बैठक के दौरान  टेस्टिंग और ट्रेसिंग को लेकर रणनीति बनाई गई.

बता दें कि पिछले तीन दिनों से कोडरमा जिले में कोरोना के मामले में तेजी दर्ज की जा रही है. पिछले 3 दिनों में 37 नए मामलों की पुष्टि  हो चुकी है.  जिनमें कइयों का इलाज सदर अस्पताल के कोविड वार्ड किया जा रहा है. जबकि कई लोग होम आइसोलेशन में है. इधर प्रशासन ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की रणनीति तैयार करते हुए 20 जनवरी तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

इस  मामले पर आदित्य रंजन, उपायुक्त, कोडरमा ने कहा कि संक्रमण के आंकड़े बेहद चिंताजनक है. सतर्कता और सावधानी से ही कोरोना को हराया जा सकता है. इस अवसर पर उपायुक्त, कोडरमा ने टीकाकरण से वंचित लोगों से टीकाकरण करवाने और दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया.

उपायुक्त, कोडरमा ने बताया कि पिछले तीन-चार महीनों से जिला प्रशासन का पूरा फोकस सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सुधार में है और इस दिशा में सदर अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी सशक्त बनाया जा रहा है.

रिपोर्ट- अमित

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *