CORONA UPDATE : देश में 24 घंटे में साढ़े तीन लाख के करीब नए केस, एक्टिव मरीज भी 20 लाख के पार

नई दिल्ली : देश में कोरोना को कहर बढ़ते जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस भी 20 लाख के पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए और 2,51,777 रिकवरी हुई और 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. बता दें कि गुरूवार की तुलना में 29,722 ज्यादा मामले आए हैं. बुधवार को कोरोना के 3,17,532 मामले आए थे.

फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 17.94 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 फीसदी है. फिलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव मरीज 20,18,825 है. अबतक कोरोना की वजह से 4,88,396 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो इसके मामले बढ़कर 9,692 हो गए हैं. यह कल के मुकाबले 4.36 फीसदी ज्यादा है.

कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अबतक देश में 160.43 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,35,912 सेंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,15,38,938 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 5 =