CO की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू खनन करते हुए ट्रैक्टर जब्त…

CO

Simdega – सिमडेगा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां अवैध खनन करते हुए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जलडेगा सीओ (CO) ने जब्त किया। जब्त करने के बाद सीओ ने वाहन को ओड़गा ओपी की पुलिस को सौंप दिया।

शुक्रवार को जलडेगा अंचल अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ओड़गा ओपी क्षेत्र के अनई में अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़कर ओड़गा ओपी थाना को सुपुर्द कर दिया।

CO की बड़ी कार्रवाई – वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया वाहन

इस संबध में अंचल अधिकारी ने बताया कि आज वाहन चेकिंंग अभियान के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर को रोका गया। जिसके बाद ड्राइवर से कागजात की मांग की गई।

ड्राइवर के पास किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर को ओड़गा ओपी को सुपुर्द  कर अग्रेतर कार्रवाई के लिये जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है।

सुखदेव भगत की आभार यात्रा पहुंची लोहरदगा, सुनिए क्या कहा

Share with family and friends: