दानापुर : दानापुर में सशक्त स्थाई समिति की बैठक नगर के मुख्य पार्षद शिल्पी कुमारी की अध्यक्षता शुक्रवार को आयोजित की गई। जहां योजनाओं के राशि की आंवटन में भेदभाव करने पर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने आवंटित राशि से होने वाले विकास कार्यो में पार्षदों के साथ भेदभाव व अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए बैठक में जमकर हंगामा किया।
भेदभाव का आरोप लगाते हुए योजनाओं की प्रति फाड़कर सशक्त समिति के पार्षदों व नगर अध्यक्ष के पास फेंक डाली
इस दौरान वार्ड-27 के पार्षद रमेश कुमार उर्फ मुन्ना महतो व वार्ड-22 के राजा कुमार ने नप अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए योजनाओं की प्रति फाड़कर सशक्त समिति के पार्षदों व नगर अध्यक्ष के पास फेंक डाली। उनलोगों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए सभाकक्ष से बाहर निकल गये। उनके इस कार्यशैली से नाराज सशक्त समिति के पार्षदों ने वार्ड पार्षद पर कार्रवाई कर सस्पेंड करने की बाद कही। बाद में कुछ पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार के हस्तक्षेप के बाद बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई।
बैठक में अगामी दुर्गापूजा, दिपावली व छठ पूजा में साफ-सफाई पर विचार विमर्श किया गया
बैठक में अगामी दुर्गापूजा, दिपावली एवं छठ पूजा में साफ-सफाई पर विचार विमर्श किया गया। कुछ पार्षद द्वारा नगर में जलजमाव की भयावह स्थिति को जल्द निपटने की बात कही गई। कुछ पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी से नप कार्यालय में पदास्थापित कर्मचारियों की जनता के प्रति उदासिन रवैये में सुधार लाने की बात कही गई।
प्राक्कलन तैयार कर विभागीय स्तर/एजेंसी के माध्यम से कार्य कराने हेतु स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई
इसके अलावा अगामी कार्तिक छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों की समुचित सुविधा हेतु घाटों के चयन पर विचार करने एवं छठ वतिर्यो की सुविधा हेतु गंगा किनारे 30 घाटों पर पहुंच पथ, बेरैकेटिगं, चेंजिग रूम, अस्थाई शैचालय, कंट्रोल रूम, वाच टॉवर, लाइट और खतरनाक घाटों को चिन्हित कर लाल कपड़ा से घेराबंदी इत्यादी की समुचित व्यवस्था सुनिशिचत करने हेतु प्राक्कलन तैयार कर विभागीय स्तर/एजेंसी के माध्यम से कार्य कराने हेतु स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई। नगर परिषद दानापुर क्षेत्राअन्तर्गत अगामी त्योहार को देखते हुए प्रत्येक वार्डों में दो-दो अदद वाटर एटीएम एवं 20 सर्वजनिक स्थान पर लगाने हेतु कुल 100 अदद वाटर एटीएम क्रय करने की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले में 1585 करोड़ की 185 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट
Highlights