एडमिशन के लिए काउंसलिंग की तिथि घोषित

रांची: सत्र 2023-24 के लिए बीआइटी सिंदरी में 10 प्रमुख इंजीनियरिंग ब्रांचों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की तिथि की घोषणा कर दी गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सीटों के लिए च्वाइस फिलिंग 13 से 19 जुलाई तक होगी.

आवेदन की स्क्रूटनी 20 जुलाई से 31 जुलाई के बीच होगी, जिसमें प्रोविजनल सीट अलाटमेंट पर विचार होगा और प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी. इसके बाद 24 से 31 जुलाई तक संबंधित संस्थान में एडमिशन की तिथि निर्धारित की गई है.

झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रतियोगिता परिषद (जेसीईसीईबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकेगा. तीसरा राउंड अंतिम होगा, जिसमें इन तीन राउंड में सभी सीटें भरी जाएंगी. बीआइटी में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा.

नए अभ्यर्थी 25 से 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्टेट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 1 अगस्त को होगा और खाली सीटों की स्थिति का प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा.

तीन से सात अगस्त तक ऑनलाइन सीट आवंटन के लिए च्वाइस प्रोविजनल सीट आवंटन 11 से 19 अगस्त के बीच होगा. दस्तावेजों की जांच और एडमिशन 12 से 19 अगस्त तक होगी.

नए अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 से 16 अगस्त तक होगा. तीसरे राउंड का स्टेट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 19 अगस्त और खाली सीटों की स्थिति का प्रकाशन 21 अगस्त को किया जाएगा.

21 से 24 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीट अलाटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग प्रोविजनल सीट अलाटमेंट 28 अगस्त से 2 सितंबर तक होगी.

Share with family and friends: