गिरिडीह : दूसरे चरण की मतगणना– द्वितीय चरण पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद
प्रत्याशियों के किस्मत के फैसले की घड़ी आ चुकी है.
गिरिडीह मुख्यालय के बाजार समिति पचम्बा में खूब चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के
बीच मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गांवा, तिसरी, देवरी
और बेंगाबाद प्रखंड की मतगणना शुरू हो चुकी है.
बता दें कि गांवा प्रखंड के मतगणना के लिए 21 टेबल बनाए गए हैं.
तिसरी प्रखंड के लिए 18 टेबल बना है. देवरी के लिए के लिए 16 टेबल है और
बेंगाबाद के लिए 17 टेबल तय किया गया है.
बारी-बारी से सभी टेबल के माध्यम से मतगणना की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है
और धीरे-धीरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आता जाएगा. मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मी लगाए गए हैं. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखकर तगड़ी बंदोबस्ती की गई है. चप्पे-चप्पे पर फोर्स को लगाया गया है. वहीं डीसी एसपी समेत तमाम वरीय अधिकारी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कुल मिलाकर खूब चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य यहां शुरू हो गया है.
बोकारो: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना शुरू
बोकारो : बोकारो में कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरणों का मतगणना शुरू हो गयी हैं. मतगणना को लेकर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी मतगणना केंद्र पहुंचे और चल रहे मतगणना कि सभी पहलुओं की बारीकी से निरीक्षण किया. बता दें कि बोकारो जिले के तीन प्रखंड कसमार, जरीडीह, बेरमो के मतगणना के लिए 49 टेबल बनाए गए हैं.
जरीडीह के लिए 16, कसमार के लिए 17 तथा बेरमो के लिए 16 टेबलों पर गिनती हो रही हैं. मतदान 19 मई को कराये गये थे. मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस है, तथा तीसरी आंखे भी निगरानी कर रही हैं. मतगणना के लिए 196 कर्मियों की तैनाती की गई हैं. 1650 प्रत्यशियों के आज भाग्य के पिटारे खुले हैं. रुझान भी आने लगे हैं.
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आज चल रही है, दूसरे चरण की मतगणना का पहला राउंड पूरा कर लिया गया है और दूसरे राउंड की मतगणना सुचारू रूप से चल रही है. सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है. आज कुल 7 राउंड में मतगणना की जाएगी. कल तक तीनों प्रखंड की मतगणना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट: चांद/चुमन कुमार
मतगणना के दौरान मामूली विवाद में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत