रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (जेएससीए) में स्थित कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी ने नोटिस दिया है, क्लब के सदस्य संजय सिंह द्वारा की गयी शिकायत के आलोक में नोटिस भेजा गया है.
सीसीसी से पूछा गया है कि कंपनी के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन (एओए) के अनुसार, सीसीसी के शासन की देखरेख के लिए नियुक्त चयनित समिति सदस्यों के निगमन के बाद से कोई उचित चुनाव नहीं कराया गया है. साथ ही कहा है कि एओए के विशिष्ट खंड में संशोधन करने के लिए इओजीएम बुलाना सदस्य हित में नहीं है.
इसके लिए कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी ने चार नवंबर को कंपनी की इओजीएम बुलाने पर भी आपत्ति जतायी. कंपनी ने आरओसी से एजीएम एक्सटेंशन ले लिया है. एओए के विशिष्ट खंड में संशोधन करने के लिए इओजीएम बुलाने पर कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए।