Saturday, September 6, 2025

Related Posts

कुरियर एजेंसी लूटकांड : पटना पुलिस के गिरफ्त में 3 अपराधी

पटना : कुरियर एजेंसी लूटकांड – पटना पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। दीघा, राजीवनगर और आलमगंज में कुरियर एजेंसी में लूटकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पटना के मालसलामी में सोना लूटकांड और गोपालगंज में एक अपराधी के महिला मित्र के पति की हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस ने सोनू शर्मा, रोहित कुमार और बंटी पांडेय को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने की प्रेस कांफ्रेंस

इन तीन कुरियर कार्यालय में लूटपाट के अलावा इस गिरोह ने हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया था। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह मालसलामी में सोना लूटकांड के अलावा गोपालगंज में भी एक शख्स की हत्या की साजिश रच चुका था। लेकिन पुलिस ने समय रहते गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया की गिरोह के तीन लोगों को पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश बनाई हुई है।

https://22scope.com/big-success-to-patna-police/

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe