Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

किन्नर की छठ भक्ति, छठ घाट पर दिखा अनोखा दृश्य..

Hazaribagh: लोक आस्था के महापर्व छठ पर जिले से इस बार एक प्रेरणादायक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण पहल देखने को मिली है। यहां की रहने वाली किन्नर अंजली ने पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ छठ व्रत संपन्न किया।जिससे समाज को आस्था और समानता का गहरा संदेश मिला। समानता और आस्था का अद्भुत संदेशः किन्नर समुदाय, जिसे आज भी समाज में बराबरी का दर्जा नहीं मिल पाया है, अब अपनी भक्ति और सामाजिक स्वीकृति के लिए इस पर्व के माध्यम से नया उदाहरण पेश कर रहा है। अंजली ने न केवल निर्जला व्रत रखा, बल्कि घाट पर दीप जलाकर और...

चुनाव में प्रचार को धार देंगे अखिलेश और डिंपल, महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगेगे वोट

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बनाम इंडिया गठबंधन की चुनावी लड़ाई अब बेहद दिलचस्प होने जा रही हैं। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं। वहीं समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव भी बिहार चुनाव प्रचार को धार देने बिहार पहुंच रहे हैं।अखिलेश यादव पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए 1 नवंबर को बिहार पहुंच रहे हैं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए एक नवंबर को बिहार पहुंच रहे...

Girl killed in IED Blast : एक बार फिर जंगल में लगे IED की चपेट में आई बच्ची, हुई मौत, नक्सलियों की है करतूत

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में पत्ता चुनने गई 10 वर्षीय बच्ची सिरिया हेरेंज की आईईडी विस्फोट (IED blast) में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीघा गांव निवासी जय मासी हेरेंज की बेटी सिरिया हेरेंज सुबह करीब 9 बजे जंगल में सियाल पत्ता चुनने गई थी। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बिछाए गए आईईडी विस्फोटक (IED blast) पर अनजाने में चढ़ गई।Girl killed in IED Blast :  जैसे ही उसका पैर विस्फोटक पर पड़ा, जोरदार धमाका हुआ।...

एंबुलेंस चालकों का विरोध प्र’दर्शन, भाकपा पार्टी ने दिया साथ, DM को सौंपा ज्ञापन

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

नालंदा : बिहारशरीफ सदर अस्पताल के समीप सड़क किनारे लगे प्राइवेट एंबुलेंस वाहनों पर फाइन किए जाने के विरोध में एंबुलेंस चालकों ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। चालकों के आंदोलन का भाकपा पार्टी का भी साथ मिल रहा हैं। पार्टी के शिव कुमार यादव ने बताया कि पिछले आठ अगस्त को सड़क किनारे खड़े एंबुलेंस चालकों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क जाम करने, कागजात नहीं रहने का आरोप लगाकर फाइन वसूला गया। जबकि सारी गाडियां सड़क के किनारे खड़ी थी। इससे किसी तरह का कोई जाम नहीं हो रहा था।

एंबुलेंस चालकों ने कहा कि अस्पताल के आसपास ही रहने पर ही हम मरीज को कहीं जरूरत पड़ने पर दूसरी अस्पताल में लेकर जा सकते हैं। इसी से हमारा रोजी रोटी चलता है। यदि हमें यहां से तंग किया जाता है तो फिर हम लोग अपनी वाहनों को कहा लगाएंगे। पढ़ने पर हम लोग सरकारी सेवा में भी मदद करते हैं। निजी एंबुलेंस चालक संघ के अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि बैठक में हमलोगों ने निर्णय लिया है कि कृषि कार्यालय रोड में एंबुलेंस को लगाने की इजाजत दी जाए ताकि हम लोगों की सेवा भी करते है और हमारा भी रोजी रोटी चलता रहेगा। यदि हम लोगों को यहां से भी हटाया गया तो हम लोग पूरे जिले में चक्का जानकर उग्र आंदोलन करेंगे। बैठक में डब्लू कुमार, नीरज कुमार, मुन्ना कुमार अशरफ और अतीफ के अलावा कई चालक मौजूद थे।

यह भी पढ़े : SC ST Reservation पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में प्रदर्शन

यह भी देखें :

राजा कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

नीतीश में गृह जिले में गरजे शाह, कहा- आपने 20 साल...

नालंदा : बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खगड़िया और मुंगेर के बाद सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले...

नालंदा से श्रवण कुमार,राजगीर से कौशल किशोर और हिलसा से जेडीयू...

नालंदा से श्रवण कुमार,राजगीर से कौशल किशोर और हिलसा से जेडीयू के प्रेम मुखिया ने भरा पर्चा नालंदा : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच...

एनडीए प्रत्याशी डॉक्टर सुनील के समर्थन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने...

एनडीए प्रत्याशी डॉक्टर सुनील के समर्थन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की चुनावी सभा,पक्ष में की वोट की अपील बिहारशरीफ : बिहार विधानसभा चुनाव में...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel