सनकी पति ने टांगी से काटकर किया पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सनकी पति ने टांगी से काटकर किया पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शनिवार को एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को कंबल में लपेटकर जला दिया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का है। जहां ग्रामीण रमेश और उसकी पत्नी लालती के बीच मध्य रात्रि के बाद किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सुबह करीब तीन बजे लालती ने बाहर जाने के लिए रमेश को दरवाजा खोलने को कहा। मगर रमेश ने गुस्से में दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद लालती भी बाहर नहीं जाने की बात कहकर कमरे के अंदर ही रह गई। जिससे रमेश चिढ़ गया और दरवाजा खोलकर अपनी पत्नी लालती को पीटने लगा। गुस्से में आकर उसने लालती की गर्दन पर टांगी से वार कर दिया।

पत्नी के शव को कंबल में लपेटकर लगाई आग

लालती की चिखने की आवाज सुनकर घर के लोग वहां पहुंचे तो रमेश ने कमरा बंद कर लिया और अपनी पत्नी के शव को कंबल लपेटकर आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण भी वहां पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जम्होर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन रमेश ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें :

टांगी से गला काटकर की हत्या

वहीं लालती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना को लेकर जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें आरोप है कि उसकी हत्या टांगी से गला काटकर की गई है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : रेलवे गेट के समीप फंसी भूसा लदा हुआ पिकअप वैन, एक घंटे सेवा बाधित

धीरेंद्र पांडेय की रिपोर्ट

Share with family and friends: