पटना : राजधानी पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने आज यानी अभी थोड़ी देर पहले क्राइम मीटिंग बुलाई है। एसएसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग चल रहा है। सिटी एसपी, एएसपी और डीएसपी समेत थाना प्रभारी क्राइम मीटिंग में शामिल हुए। एसपी ने कई थाना प्रभारी का क्लास लगायी है। जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी कानून का पाठ पढ़ रहे हैं।
Highlights
SSP के नेतृत्व में सोमवार की देर रात ऑर्गेनाइज की गई पटना पुलिस की क्राइम मीटिंग
सोमवार की देर रात पटना पुलिस की क्राइम मीटिंग ऑर्गेनाइज की गई। एसएसपी अवकाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित थी। इस क्राइम मीटिंग में राजधानी में फरवरी महीने में हुई अपराधी घटनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही ट्रैफिक से होने वाली जाम की समस्याओं पर भी मंथन किया गया। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि फरवरी माह में हत्या, लूट और चोरी समेत गई वारदातों की समीक्षा की गई। थाना अध्यक्षों को आवश्यक और पूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एसएसपी ने बताया कि कई थाना अध्यक्षों को बेहतर काम के लिए हिदायत भी दी गई।
यह भी पढ़े : ‘कृषि से जुड़े स्वरोजगार से 35.89 लाख जीविका दीदियां बनी आत्मनिर्भर’
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट