Crime News: बेटे की चाहत में पांच माह की जुड़वा बेटियों को पटक-पटककर हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने बेटे की चाहत में अपनी पांच महीने की जुड़वां बेटियों को फर्श पर पटक-पटक कर मार डाला। साथ ही उसने कथित तौर पर अपने घर से करीब 2 किलोमीटर दूर एक खाली प्लॉट में शवों को दफना दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना राजस्थान के सीकर की बताई जा रही है।
Highlights
Crime News: बेटे की चाहत में पिता बना हत्यारा!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी को बेटा चाहिए था और गुरुवार रात को इसी बात को लेकर उसे अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। उसने पहले अपनी पत्नी को पीटा और दोनों बेटियों को उठाकर बेरहमी से जमीन पर पटक दिया। इसके बाद बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी और उसके परिवार ने शवों को दफना दिया। दफनाने की जगह को ढकने के लिए पत्थर और झाड़ियां रख दी।
Crime News: जुड़वा बेटियों को पटक-पटककर मार डाला
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम देर रात मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। वहीं शुक्रवार सुबह शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड को सौंप दिया गया। जुड़वा बच्चों का जन्म 4 नवंबर 2024 को हुआ था। तभी से घर में विवाद चल रहा था। आरोपी और उसके परिवार के लोग बेटा चाहते थे। उसे एक और पांच साल की बेटी भी है।