धनबाद SNMMCH से चोरी हुए नवजात को पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर माता-पिता को सौंपा। भूली और बलियापुर के चार आरोपी गिरफ्तार, तीन लाख की डील का खुलासा।
Crime News: धनबाद में पुलिस की तत्परता, 24 घंटे में नवजात सकुशल बरामद
रांची: धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल से चोरी हुए नवजात शिशु को पुलिस ने मात्र 24 घंटों में ढूंढ निकाला और उसे सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया। नवजात की बरामदगी के बाद अस्पताल प्रबंधन और परिजनों ने राहत की सांस ली। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने सोमवार को सरायढेला थाना परिसर में मामले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण यह सफलता मिली।
Crime News: चार आरोपी गिरफ्तार, कार और 70 हजार रुपये जब्त
पुलिस ने इस मामले में भूली ओपी क्षेत्र के बी-टाइप निवासी बीसीसीएल कर्मी कौशल कुमार सिंह, उनकी पत्नी अभिलाषा सिंह, बलियापुर के रखितपुर निवासी इश्तियाक अंसारी तथा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा पूर्व निवासी हसिमुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से नवजात चोरी में प्रयुक्त कार व 70 हजार रुपये भी जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आए हैं और आगे की जांच जारी है।
Crime News: कैसे हुआ नवजात का अपहरण, CCTV ने खोला राज
यह घटना 27 दिसंबर की रात घटी जब टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के भेलवे गांव निवासी शालीग्राम मरांडी की पत्नी सरिता देवी ने एसएनएमएमसीएच में बेटे को जन्म दिया था। इसी दौरान आरोपियों ने साजिश के तहत बच्चे को चोरी कर लिया।
अगले दिन 28 दिसंबर को पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कर्मचारियों को दिखाया। फुटेज में पहचाने जाने के बाद आरोपी हसिमुद्दीन की पहचान उजागर हुई और फिर पुलिस ने एक-एक कर सभी को पकड़ लिया।
Crime News:तीन लाख में बेटा ‘खरीदने’ की साजिश
जांच में सामने आया कि अभिलाषा देवी की मामी राजकुमारी की तीन बेटियां हैं और घर में बेटे की चाहत को लेकर लगातार विवाद होता था। इसी कारण अभिलाषा अपनी मामी के लिए बेटे की व्यवस्था करने की कोशिश में लगी हुई थी।
उसी क्रम में उसकी मुलाकात हसिमुद्दीन अंसारी से हुई, जिसने नवजात ‘जुगाड़’ करने के नाम पर तीन लाख रुपये की मांग की। अभिलाषा और कौशल ने 10 हजार रुपये एडवांस दिए, जिसके बाद हसिमुद्दीन ने अपने साथी इश्तियाक अंसारी – जो एसएनएमएमसीएच के सर्जिकल विभाग में संविदा कर्मी है – के साथ इस चोरी को अंजाम दिया।
Key Highlights
धनबाद के एसएनएमएमसीएच से चोरी नवजात 24 घंटे में बरामद
पुलिस ने भूली, गोविंदपुर और बलियापुर के चार लोगों को गिरफ्तार किया
नवजात चोरी में प्रयुक्त कार और 70 हजार रुपये बरामद
तीन लाख रुपये की डील के तहत साजिश रची गई थी
सीसीटीवी फुटेज ने आरोपी की पहचान में निभाई अहम भूमिका
Highlights

