Thursday, July 3, 2025

Latest News

Related Posts

Crime News: पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, मचा हड़कंप

Crime News: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार सुबह परसौनी गांव के पास गन्ने के खेतों में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय राहुल निषाद पुत्र अशर्फी निषाद और 18 वर्षीय आशु कुशवाहा पुत्री रामदेव कुशवाहा के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले और पड़ोसी थे। घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की है।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। तमकुहीराज थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और दोनों शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Crime News: मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, दोनों शव एक ही पेड़ से लटके मिले, और उनके घुटने जमीन से छू रहे थे, जिससे घटना को लेकर संदेह गहराता जा रहा है। युवक के शव के पास खून के धब्बे मिले, वहीं युवती के सिर पर गहरी चोट के निशान भी पाए गए हैं। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।

Crime News: तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात

वहीं घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है और उनकी ओर से अभी कोई औपचारिक बयान दर्ज नहीं किया गया है।