Tuesday, August 12, 2025

Crime News: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के पुराना कस्बा इलाके में एक युवक को प्रेमिका से मिलने के दौरान पकड़कर सरेआम पीटे जाने और रस्सियों से बांधने की घटना सामने आई है। पीड़ित युवक की पहचान शामली निवासी वसीम के रूप में हुई है। यह घटना रविवार को तब हुई जब वसीम अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा।

Crime News: हल्दी समारोह के दौरान पकड़ाया प्रेमी

जानकारी के मुताबिक, घटना के समय लड़की के भाई की हल्दी की रस्म चल रही थी। इसी दौरान वसीम को लड़की के घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों और आसपास के लोगों ने लात-घूंसों और चप्पलों से उसकी जमकर पिटाई की, फिर उसके हाथ, पैर और गले में रस्सी बांध दी गई।

Crime News: लड़की को भी कमरे में बंद किया

पिटाई के दौरान युवक बार-बार खुद को बेकसूर बताता रहा। उसका कहना था कि उसे जबरन घर के अंदर खींचकर लाया गया। वहीं लड़की को भी परिजनों ने एक कमरे में बंद कर दिया।

Crime News: पुलिस जांच में जुटी

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। वीडियो में वसीम जमीन पर पड़ा दिखाई दे रहा है और लोग उसे अपमानित कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रस्सियों से मुक्त कराया।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe