Crime Wave In Patna
पटना: एक तरफ नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार राज्य में सुशासन की बात करती है तो दूसरी तरफ राज्य में अपराधी बेलगाम हो कर खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। घटना के बाद पुलिस उद्भेदन करने का दावा करती है और फिर मामला चला जाता है ठन्डे बस्ते में। बिहार के अन्य जिलों की बात तो दूर जबकि राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल सर चढ़ कर बोल रहा है।
अकेले राजधानी पटना में एक महीने के अंदर अपराधियों ने करीब दो दर्जन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जिसमें केवल हत्या और जानलेवा हमला जैसी करीब एक दर्जन आपराधिक वारदातों को अपराधियों ने अंजाम दिया है। अगर बात करें सिर्फ राजधानी पटना की तो सुरक्षा व्यवस्था के मामले में पुलिस प्रशासन दावा तो करती है लेकिन अपराधी सबको धता बता कर खुलेआम बेख़ौफ़ हो कर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं।
नौ की हत्या
पिछले एक महीने में राजधानी पटना में कुल 9 लोगों की हत्या अपराधियों ने कर दी। वहीँ अन्य घटनाओं में लोग घायल हो गए। अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद आराम से चलते बनते हैं और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा करती तो है लेकिन आपराधिक वारदातों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।
डर और दहशत का है माहौल
राजधानी पटना में अपराधियों के द्वारा खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दिए जाने के कारण लोगों में दहशत व्याप्त है। लोग कहते हैं कि डर के साये में जीना पड़ रहा है। एक तरफ प्रशासन सख्त पुलिसिंग के दावे करती है जबकि दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम देते हैं।
शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक वारदात
बात करें अगर पटना में आपराधिक वारदातों की तो अपराधी शहरी क्षेत्र में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में बिल्कुल नहीं हिचक रहे हैं। अपराधियों ने पटना सिटी से लेकर शहर के पॉश इलाका शास्त्रीनगर इलाके में भी खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया और खुलेआम लोगों को गोली मारी।
डालते हैं एक नजर मई में घटी आपराधिक घटनाओं पर
मई महीना में राजधानी पटना में 2 मई को पटना के नाला रोड इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यवसायी से रूपये लूट लिए। तो 05 मई को गौरीचक क्षेत्र में एक युवक की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी। इसके बाद अगले ही दिन अपराधियों ने 06 मई को गोपालपुर थाना क्षेत्र में सीमेंट और बालू कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी। 16 मई को अपराधियों ने दीघा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी।
हालांकि इस घटना में व्यक्ति बाल बाल बच गए। 17 मई को दीघा थाना क्षेत्र में ही एक स्कुल में एक चार वर्षीय छात्र की हत्या कर दी गई। घटना में स्कूल के प्रिंसिपल के ऊपर ही हत्या का आरोप लगा। 18 मई को अपराधियों ने एक अस्पताल संचालक को गोली मार दी जिसे घायल अवस्था में पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जबकि 19 मई को अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद 22 मई को अपराधियों ने पालीगंज के रानी तालाब थाना के समीप एक ईंट भट्ठा मालिक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी।
जबकि 23 मई को जक्कनपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया। 24 मई को दीदारगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की अपराधियों ने जमीनी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी। अपराधियों ने 25 मई को राजधानी पटना में दो आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया और एक बालू कारोबारी की हत्या पालीगंज इलाके में कर दी जबकि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक छात्र को गोली मार दी।
26 मई को बायपास थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक का शव उसके ही निर्माणाधीन मकान से बरामद हुआ। अभी ताजा मामला 27 मई को पटना विश्वविद्यालय कैंपस में एक छात्र की हत्या अपराधियों ने पीट पीटकर कर दी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
PATNA UNIVERSITY में छात्र की हत्या से आक्रोशित छात्रों ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन
Crime Wave In Patna Crime Wave In Patna Crime Wave In Patna Crime Wave In Patna
Crime Wave In Patna