Monday, September 29, 2025

Related Posts

कैंप ऑफ फिजिकल से एक्सरसाइज करने वाली मशीन की चोरी

निरसाः कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के कुमारधुबी कैम्प ऑफ फिजिकल कल्चर में चोरों ने खिड़की तोड़ करीब एक लाख रुपये की एक्सरसाइज करने वाले समानो की चोरी कर ली. सुबह स्थानीय लोग एक्सरसाइज करने कैंप पहुंचे तब चोरी का पचा चला. चोरी की सूचना मिलते ही कुमारधुबी ओपी प्रभारी फिजिकल कैंप पहुंच जानकारी ली.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रिटिश काल से ही यह फिजिकल कैंप चलता आ रहा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से कुमारधुबी कैम्प ऑफ फिजिकल कल्चर केएमसीइएल के बन्द होने के बाद से चल रहा है. फिजिकल कैंप में हुई चोरी से युवाओं में काफी रोष है. वहीं ओपी प्रभारी चोरों को जल्द पकड़ने का दावा कर रहे हैं.

रिपोर्ट-संदीप कुमार शर्मा

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe