5 युवकों ने सड़क से उठाकर जंगल में किया दुष्कर्म
मधुपुर (देवघर) : स्टेज शो करने जा रही नाबालिग नर्तकी के साथ पांच युवकों ने गैंगरेप किया.
Highlights
मामला पाथरोल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर की है.
बताया जाता है कि दरिंदों ने सड़क से मां और बेटी को उठाकर जंगल में मां के
सामने नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया. मां के द्वारा विरोध करने पर
दरिदों ने मां को भी बुरी तरह पीटा. उसके बाद मोबाइल व नकदी छिन कर फरार हो गया.
नाबालिग नर्तकी: जानिए क्या है पूरा मामला
पीड़िता की मां रजिया खातुन (बदला हुआ नाम ) ने बताया कि वो दुमका के टीनबजार थाना क्षेत्र के
कुम्हर टोली की रहने वाली हैं. बीती रात एक छठियारी ( शिशु के जन्म पर मनाया जाने वाला )
कार्यक्रम में अपनी 15 नाबालिग वर्षीय पुत्री तान्या खातुन (बदला हुआ नाम ) के साथ
पाथरोल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव आई थीं. लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम रद्द हो गया. इसके बाद रात में ही मां और बेटी पाथरोल से मधुपुर पैदल आ रही थी. इसी बीच दो बाइक पर सवार कुल छह लोग जबरन बहादुर पुर जंगल ले गये.
नाबालिग नर्तकी: पुलिस को पीड़िता ने दी घटना की जानकारी
पीड़िता की मां ने बताया कि विरोध करने पर युवकों ने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की. उसके बाद पांच युवकों ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार किया. मेरे पास पांच हजार नकद और मोबाइल था जिसे छिनकर वे लोग फरार हो गया. मां बेटी किसी तरह मधुपुर पहुंचा व घटना की जानकारी दी. मधुपुर पुलिस ने पीड़िता का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में करा दिया है. हालांकि घटना पाथरोल थाना क्षेत्र की है. पाथरोल थाना में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है. आरोपी युवकों की पहचान हो गयी है. वहीं पुलिस कार्रवाई में जुट गयी हैं. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से कतरा रही है.
रिपोर्ट: पितांबर