Bihar में अब अपराधियों की खैर नहीं, STF ने तैयार किया कार्रवाई के लिए अपराधियों का डेटाबेस

Bihar में अब अपराधियों की गिरफ्तारी और सजा के बाद संपत्ति भी होगी जब्त। एसटीएफ के पास 3 हजार नक्सली और 4 हजार अपराधियों की डाटाबेस मौजूद। जेल में बैठे बड़े माफिया गैंग करवा रहे लूट की बड़ी आपराधिक वारदातों को। आरा और दानापुर में ज्वेलरी लूट कांड की साजिश रची गई थी पुरुलिया जेल में

पटना: Bihar में अब अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने के साथ ही उनकी अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। आपराधिक गतिविधियों की बदौलत जमा की गई अकूत संपत्ति की पहचान कर इन्हें जब्त किया जाएगा। सभी जिलों को ऐसे अपराधियों की पहचान कर सूची भेजने के लिए कहा गया है। यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में पेशेवर अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है। ऐसे अपराधियों की संपत्ति पुलिस के रडार पर है। इन पर जल्द कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधियों का जिलावार डोजियर तैयार हो रहा है। एसटीएफ ने अब तक 3 हजार नक्सली या नक्सली गतिविधियों में शामिल लोगों के अलावा सभी जिलों के 4 हजार अपराधियों का डाटाबेस तैयार किया गया है। इसके आधार कार्रवाई की जाएगी। Bihar 

यह भी पढ़ें – Jail से हो रही आभूषण लूट की प्लानिंग, ADG ने कहा ‘अपराध की पाठशाला चलाने वाले के लिए…’

एडीजी ने बिहार पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन पूरी सख्ती से करने की बात दोहराते हुए कहा कि हाल में पटना के पास दानापुर में जीवा ज्वेलरी दुकान और आरा के तनिष्क शोरूम में हुई लूट की घटनाओं में मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद दो कुख्यात पाए गए हैं। इसमें प्रिंस उर्फ चंदन और शेरू शामिल है। इन्हें पूछताछ करने के लिए जल्द ही रिमांड पर लेकर बिहार पुलिस आएगी। पुरुलिया जेल में बंद इन दोनों अपराधियों के सेल की तलाशी में कुछ संदिग्ध इलेक्ट्रिक उपकरण भी मिले हैं। Bihar Bihar Bihar Bihar 

इनकी जांच में लूट से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं। ऐसी कुछ अन्य घटनाओं में भी जेल में बंद कुछ पुराने कुख्यात अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है। ऐसे अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में लूट की घटनाओं को अंजाम देने में वैशाली और आरा के युवाओं की संख्या अधिक है। इन युवाओं को दिगभ्रमित कर अपराध के रास्ते पर ले जाने का काम जेल में बैठे कुछ माफिया या पुराने कुख्यात अपराधी कर रहे हैं। वे इन युवाओं का गैंग तैयार कर इनसे अपराध करवा रहे हैं। युवाओं के अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति सतर्क रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें – JDU नेता को नहीं है ललन सिंह और संजय झा पर भरोसा, वक्फ बिल को लेकर कह दी बड़ी बात…

इस दौरान मौजूद एसटीएफ के एसपी संजय सिंह ने आरा तनिष्क लूट कांड से जुड़ी घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि आरा लूट कांड का मास्टरमाइंड चुनमुन झा वारदात के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। अन्य प्रमुख अपराधी कुणाल एवं विशाल ने आधा रास्ते में लूट के माल को दूसरे को दे दिया था और कपड़े भी बदले थे। इसी गैंग के दो अपराधी बलिया से पकड़े गए। इस तरह अब तक 15 की गिरफ्तारी हो चुकी है। तीन फरार की गिरफ्तारी भी जल्द हो जाएगी। तनिष्क शोरूम से लूटा गया ढाई किलो सोना भी बरामद हुआ है। 9 मोबाइल, हथियार, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।

इस पूरे कांड में सामान रिसिव करने वाले और मदद करने वालों को चिन्हित किया गया है। इसमें प्रमुखता से नितिन पांडेय का नाम सामने आया है, जिसने इस गैंग को सामान एवं हथियार सप्लाई करने का काम किया था। इसकी गिरफ्तारी गुड़गांव से की गई है। ऐसे अन्य लोगों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। अब तक पुलिस की जांच टीम 6 राज्यों में जाकर पड़ताल कर चुकी है। मिथिलेश नामक अपराधी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था। पूरे मामले में एसटीएफ के एसपी संतोष कुमार, एसपी प्रमोद कुमार भी अलग-अलग स्थानों पर कैंप किए हुए थे।

यह भी पढ़ें – IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर, अगस्त में दिया था इस्तीफा

Bihar में बनेगा हाई सिक्योरिटी जेल

एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि राज्य में एक हाई सिक्योरिटी जेल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसका प्रस्ताव जल्द ही गृह विभाग को सौंपा जाएगा। यह जेल राज्य के एक वीरान स्थान पर होगा, जहां मोबाइल नेटवर्क की पहुंच नहीं होगी और न ही कोई अन्य सुविधा होगी। आने वाले मुलाकातियों की पूरी सर्विलांस कैमरे से की जाएगी। Bihar Bihar 

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –   CM खेल ज्ञानोत्सव 2025: अंबर सिन्हा और ईशान भूषण की जोड़ी ने मारी बाजी

Related Articles

Video thumbnail
बोकारो में क्या है हालात, देखिए ग्राउन्ड ज़ीरो से _LIVE
00:00
Video thumbnail
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न,छठ व्रतियों ने की सुख समृद्धि की कामना@22SCOPE
02:37
Video thumbnail
सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट के फैसले को पलटा, रामनवमी पर बिजली कटौती की अनुमति
04:29
Video thumbnail
सलीमा निक्की संगीता सहित झारखंड की ये 8 खिलाड़ी भारत की महिला हॉकी कोर टीम में, ये नए खिलाड़ी शामिल
06:02
Video thumbnail
सारठ विधायक ने छात्रों को बांटी साइकिल और कोलियरी क्षेत्र में कोयले के उड़ते डस्ट से बढ़ रहा प्रदूषण
03:01
Video thumbnail
रांची में जुम्मे की नमाज के बाद काला पट्टी बांध सड़क पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग..
08:05
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को लेकर 5 अप्रैल को बैठक, क्या कुछ लिया जाएगा निर्णय, कौन- कौन होंगे शामिल?
04:54
Video thumbnail
पूर्व मंत्री बहुत बड़े कलाकार है, नटवरलाल हैं - किसके लिए सरयू राय ने कही ये बातें
00:58
Video thumbnail
हजारीबाग में मनाया जा रहा झामुमो का 46 वां स्थापना दिवस समारोह, शामिल होंगे CM हेमंत सोरेन | 22Scope
05:04
Video thumbnail
जनता किसको गुनहगार मानेगी, यह तो जनता तारेगी ! Jharkhand News | News 22Scope | Today News |
06:13
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -