नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के नवही गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने घर से बलाकर युवक को गोलियों से भून डाला। मृतक की पहचान मनीष उर्फ मोनू (25) के रूप में हुई है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार के लोगों का आरोप है कि बुधवार शाम मोनू कुमार को उसके किसी मित्र ने घर से बुलाकर ले जाया गया और फिर उसे गोली मार दी।
Highlights
मोनू को अपराधियों ने 3 गोली मारी – आसपास के लोग
आसपास के लोगों ने बताया कि मोनू को अपराधियों ने तीन गोली मारी है। जिसमें छाती, कमर और पीठ में गोली लगी है। आनन-फानन में परिवार के लोग इलाज के लिए पटना के नौबतपुर अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मोनू का एक हाथ टूटा हुआ था। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि गोली मारने से पहले मोनू व अपराधियों के बीच मारपीट की घटना हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी देखें :
घटनास्थल पर पहुंचे SSP, DSP को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल मोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसके द्वारा घर से बुलाया गया था। पुलिस उस युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं घटना जानकारी मिलते ही पटना जिला के एसएसपी अवकाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर डीएसपी दीपक कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
यह भी पढ़े : लापता युवक का मक्के की खेत से शव बरामद, मची सनसनी…
अवनीश कुमार की रिपोर्ट