बेगूसराय : बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। यह पूरा मामला एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट स्थित इब्राहिमपुर गांव का है। मृतक युवक की पहचान इब्राहिमपुर गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने छोटू कुमार को घेरकर ताबड़तोड़ गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही और इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हत्या में शामिल अपराधी गांव के ही बताए जा रहे हैं और शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि छोटू कुमार अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी।

FCI थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है
घटना की सूचना मिलते ही एफसीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब अपराध पर लगाम लगेगी।

यह भी पढ़े : मोबाइल दुकानदार सुमित का शव 7वें दिन गंडक नदी से बरामद…
अजय शास्त्री की रिपोर्ट
Highlights


