नवादा: बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर आपराधिक घटना को अंजाम देते हुए एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना नवादा सदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की है जहां अपराधियों ने कौआकोल थाना क्षेत्र के दरवां पंचायत अंतर्गत डोमनबाग़ निवासी सचिन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें – भागलपुर में रिश्ता शर्मशार, चाचा ने भतीजी के साथ….
मामले में परिजनों ने बताया कि उसका बुधवार को सासाराम बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा थी जिसमें शामिल होने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान रास्ते में ही अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि वह दो बहनों कामें इकलौता भाई था और दो वर्षों से नवादा में रहकर पढाई करता था लेकिन हाल फ़िलहाल वह घर पर ही नौकरी करता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गिरफ्तार चोर की दुबारा गिरफ्तारी के लिए मुंगेर पुलिस कर रही छापेमारी, ये है मामला…
नवादा से अनिल कुमार की रिपोर्ट