औरंगाबाद: औरंगाबाद में दिन दहाड़े अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आसपास में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के लेदी दोहर गांव निवासी अनुज कुमार के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक कोलकाता में रहता है।
मंगलवार की अहले सुबह वह कोलकाता की ट्रेन पकड़ने जा रहा था तभी लारा एजेंसी मोड़ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे वह जख्मी हो गया। अपराधी फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जख्मी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में औरंगाबाद के एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि लारा गैस एजेंसी मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। घटना की सूचना के तुरंत बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है जल्दी ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BANKA में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटा 80 हजार रूपये
AURANGABAD AURANGABAD AURANGABAD
AURANGABAD
Highlights
