Aurangabad- फेसर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में अज्ञात अपराधियों 60 वर्षीय महंत राम कुमार शास्त्री को गोली मार दी. इस हमले में महंत गंभीर रुप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.
हमले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रणय कुमार ने घायल महंत को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि जब महंत मंदिर में बैठे हुए थें तब अपराधियों ने गोली मारी दी. महंत द्वारा मंदिर प्रागंन में यज्ञ की तैयारी की जा रही थी. थानाध्यक्ष प्रणय कुमार का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मामले में छानबीन की जा रही है.
राजधानी पटना में दिन दहाड़े महिला से हीरा लगे लॉकेट की लूट,अशोक राजपथ पर अपराधियों का दुस्साहस