सीवान : बिहार के सीवान में बुधवार की रात अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में एक लड़की को गोली मार दी। बताते चलें कि नए साल के दिन लड़की अपने मां के लिए घर से दवा खरीदने जा रही थी तभी दो गुट आपस में लड़ाई कर रहे थे। जिसके कारण दोनों युवक ने लड़ाई लड़ाई में हथियार निकाला। तबतक रास्ते से गुजर रही लड़की को लड़ाई कर रहे युवक के बंदूक से निकली हुई गोली माथे से छूते हुए निकल गई जहां 17 वर्ष निधि कुमारी को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं घायल होने के बाद लक्ष्मीपुर निवासी निधि कुमारी को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट चुकी है। वहीं इस मामले में जब पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो नगर थाने की पुलिस का कहना है कि इस मामले पर जांच किया जा रहा है। जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़े : बिना बरसात के सड़कों पर लगा पानी, जनता हुई परेशान
यह भी देखें :
कुमार रवि की रिपोर्ट