पटना: बिहार भवन निर्माण विभाग के धनकुबेर चीफ इंजीनियर तारिणी दास को राज्य सरकार ने अब सेवा से बर्खास्त कर दिया है। संजीव हंस से जुड़े मनी लोंड्रिंग मामले में ED की टीम ने तारिणी दास के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान उनके आवास से करोड़ों रूपये बरामद किया गया था। इस दौरान उनकी काली कमाई उजागर हुई थी जिसके बाद राज्य सरकार ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है। मामले में भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव रमेंद्र कुमार ने ने अधिसूचना जारी की है।
यह भी पढ़ें – PUSU Election- पटना साइंस कॉलेज परिसर में भिड़ा छात्रों का दो गुट
बताया जा रहा है कि तारिणी दास से टेंडर रद्द करने संबंधी शिकायत के लिए भी स्पष्टीकरण माँगा गया था। ED के सूत्रों के अनुसार भवन निर्माण विभाग और सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड में जारी होने वाले टेंडर को ठेकेदारों के बीच मैनेज करने के नाम पर वसूली का खेल चल रहा था। ED को मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बता दें कि हाल ही में तारिणी दास समेत सात ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी जिसमें भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के ठिकाने से ईडी ने करीब 11.64 करोड़ रूपये बरामद किया था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – CM नीतीश के बाद उनके MLA ने दिलाई 2005 से पहले की याद, निशांत के पॉलिटिक्स एंट्री पर कहा..
पटना से महीप राज की रिपोर्ट