पटना साहिब गुरुद्वारा में भीड़, श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन के प्रति नहीं दिखे जागरूक

पटना : राजधानी पटना में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने गुरुपर्व को लेकर दिशा-निर्देश दिए थे. कार्यक्रम में भी कई बदलाव भी किए गए. लेकिन पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाशपर्व को लेकर लगातार लोगों की भीड़ देखी गई. गुरुद्वारा और गुरुद्वारा के आसपास लोगों की भीड़ देखी गई. कई लोग बिना मास्क पहने भी नजर आये. बता दें कि गुरुद्वारा में 7 घंटे का नगर कीर्तन मात्र तीन घंटे में पूरा करने का निर्णय कमेटी द्वारा लिया गया. पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा में बैठक की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए थे.

बता दें कि कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि बाहर से आने वाले लोगों का 72 घंटे के भीतर का आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है. जिनके पास आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी, उनका अनिवार्य रूप से एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उन्हें आइसोलेट कर आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए नगर कीर्तन इस बार छोटे पैमाने पर करने का निर्णय लिया गया है.इस कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं होंगे. पहले यह कार्यक्रम 7 घंटे का हुआ करता था, जिसे अब 3 घंटे का ही रखा गया है. लंगर भी छोटे पैमाने पर किए जाएंगे. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए, संगत की संख्या भी घटती जा रही है. पहले 12,500 संगत द्वारा प्रकाश पर्व में शामिल होने हेतु निबंधन कराए गए थे, जिसकी संख्या अब 5000 हो गई है.

रिपोर्ट : उमेश चौबे

पटना में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, महिला के घर पहुंची PMCH की टीम

औरंगाबाद में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 3 =