Saturday, September 27, 2025

Related Posts

बाबा गरीबनाथ धाम पर जलार्पण को लेकर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

मुजफ्फरपुर : सावन की तीसरी सोमवारी पर बिहार का देवघर माना जाने वाला मुजफ्फरपुर का गरीबनाथ धाम पर जलार्पण को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो चुका है। बताया जा रहा है श्रद्धालु भक्त कावड़ियों की संख्या तीन लाख से ऊपर जाने की पूरी संभावना व्यक्त की गई है। श्रद्धालु कांवरिया सोनपुर पहलेजा घाट से गंगा जल भरकर 75 किलोमीटर की लंबी यात्रा कर पैदल और डाक बम कांवरिया काफी संख्या में गरीब नाथ धाम पहुंच कर रात्रि 12:00 बजे के बाद से ही जलार्पण कर रहे हैं हैं।

स्थानीय जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर की ओर से कई जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर रखी है। सीसीटीवी कैमरे से प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। इससे घायल कावरियो को उचित देखभाल किया जा रहा है। रामदयालु सिंह कॉलेज मैदान में कांवरियों के रुकने के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है।

बाबा गरीबनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण को लेकर मंदिर के बाहर अरघा के माध्यम से जल अर्पण करने की सुविधा दी गई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से कई श्रद्धालु अरघा में जल अर्पण भी नहीं कर पा रहे हैं। मंदिर के बाहर एलईडी के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलअर्पण का लाइव वीडियो की व्यवस्था की गई है। ताकि श्रद्धालु दर्शन भी कर सके।

यह भी पढ़े : सावन के तीसरे सोमवारी को शिवालय में लगा बोलबम-बोलबम के नारे

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

संतोष कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe